हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार,ईरान के विभिन्न शहरों में अशूरा का जुलूस आयोजित किया गया क़ुम अलमुकद्देसा में भी मोमिनीनों ने जुलूस का आयोजन किया और हज़रत मासूम स.ल.को पूरसा पेश किया।
हज़रत इमाम हुसैन अ.स. की शहादत की याद में पूरी दुनिया में शोक सभाएँ और जुलूस आयोजित किए जा रहे हैं। नौवीं और दसवीं मुहर्रम को ईरान के विभिन्न शहरों से शोक जुलूस पवित्र शहर क़ुम में हज़रत सैय्यदा फातिमा मासूमा (सलामुल्लाह अलैहा) के रौज़े पर पहुँचे हैं।
शोक जुलूसों में लब्बैक या हुसैन! और या अबुल फज़ल अल-अब्बास!के नारे लगाते हुए बड़े-बड़े अलाम उठाए गए। साथ ही, मुर्दाबाद अमरीका!और"मुर्दाबाद इस्राइल! के नारे भी लगाए गए।
आपकी टिप्पणी